नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर #ComeOnNetflix ट्रेंड में बना हुआ है। जिन सितारों की फिल्में इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं उन्होंने इंस्टाग्राम पर बूमैरेंग वीडियो शेयर किए हैं। फैन्स को बताया कि नेटफ्लिक्स पर वे कुछ नया लेकर आने वाले हैं। नेटफ्लिक्स ने ऐलान किया है कि वह करीब 17 फिल्में आने वाले समय में रिलीज करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। इसमें गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, डॉली किटी और वो चमकते सितारे, तोरबाज, AK vs AK, गिम्मी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ ’83, अ सूटेबल बॉय, मिसमैच, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज, भाग बीनी भाग, बॉम्बे बेगम्स, मसाबा मसाबा शामिल हैं।
सुशांत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती को मिली थी रेप और मर्डर की धमकी
इन फिल्मों और सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त और अन्य कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं। इससे पहले डिज्नी हॉटस्टार प्लस ने भी कई नई फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया था। इसमें आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’, अजय देवगन की फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्षमी बॉम्ब’ समेत कई और बड़े स्टार्स की फिल्में शामिल हैं।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण सभी सिनेमाघरों में ताला पड़ा है। ऐसे में थिएट्रिकल रिलीज होनी मुश्किल है। निर्माता और एक्टर्स सभी अपनी फिल्में ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।