नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज स्कूलों में साइंस को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा आईआईटी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी वजह से शिक्षा व्यवस्था में बदलाव हो रहा है। यह बात इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को कही। उन्होंने भारत को दुनिया का विश्वसनीय साइंस सेंटर बनाने व देश में साइंस टेक्नॉलोजी के विस्तार पर जोर दिया है।
All our efforts are aimed at making India the most trustworthy centre for scientific learning. At the same time, we want our scientific community to share and grow with the best of global talent. No wonder India has become active in hosting hackathons: PM Modi https://t.co/YyiwPzoyMJ
— ANI (@ANI) December 22, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की एक समृद्ध विरासत है। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने शानदार शोध किए हैं। हमारी टेक्नॉलोजी इंडस्ट्री दुनिया की समस्याओं को सुलझाने में सबसे आगे है, लेकिन भारत और अधिक करना चाहता है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत को दुनिया का विश्वसनीय सेंटर बनाए जाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, हम यह चाहते हैं कि हमारा विज्ञान समुदाय दुनिया की बेहतरीन क्षमताओं के साथ आगे बढ़े। भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक साइंस टेक्नोलॉजी तक सभी की पहुंच न हो पाए ये अधूरे हैं।