मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी हर्षवर्धन कोरी (Harshvardhan Kori) ने मिल्कीपुर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ कुमारगंज बाजार में पदयात्रा निकाली। आम आदमी पार्टी के पद यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
नगर पंचायत कुमारगंज समेत पड़ोस के आधा दर्जन गांव में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए हर्षवर्धन कोरी ने मतदाताओं से कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं तथा सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली मॉडल लागू किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि उनकी लड़ाई किसी दल या प्रत्याशी से नहीं है ।बल्कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार से आम आदमी पार्टी बुनियादी सुविधाओं को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है तथा सरकार बनने पर घोषणा पत्र में कही गई सारी बातें लागू की जाए।
इस मौके राजीव पाठक, शकील, कृष्णनाथ यादव, राधिका प्रसाद पांडे अन्ना हजारे यमुना देवी समेत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद।