Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गांव में संक्रमण रोकना हमारा लक्ष्य : सीएम योगी

Announcement of CM Yogi

Announcement of CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच गए हैं। यहां पर वे कोविड अस्पतालों से लेकर ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को लेकर मॉनीटिरिंग करेंगे। नोएडा के अलावा मुख्यमंत्री योगी गाजियाबाद और मेरठ का दौरा भी करेंगे। बता दें कि सीएम योगी के आगमन को लेकर अधिकारियों ने पहले ही तैयारियां कर रखीं थीं।

मुख्यमंत्री रविवार सुबह लखनऊ से सरकारी विमान से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से सड़क मार्ग से होते हुए नोएडा पहुंचे। वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करने के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देखा जा रहा है कि एंटीजन टेस्ट के बाद होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट में भी रिपोर्ट सही नहीं आ रही है। ऐसे में ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि उन मरीजों का डिजिटिल एक्सरे करा सकते हैं।

गांवों में संक्रमण रोकने का काम जारी, युद्धस्तर पर होगा टीकाकरण : योगी

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि यहां के लिए रैपिड रिस्पोंस टीम बनाई गई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टेस्टिंग अभियान को रफ्तार देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट को बढ़ाया जाएगा, इसकी रिपोर्ट भी शीघ्र मिल जाती है।

सीएम योगी ने कोरोना संकट के बीच स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की कार्रवाई तेजी से बढ़ाने के लिए कहा है कि साथ ही उन्होंने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में 10,600 नए एक्टिव केस आए हैं, वहीं पिछले कुछ दिनों से एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है।

जेपी नड्डा ने कहा- कोरोना संकट में बीजेपी कार्यकर्ता दिन-रात देश के साथ खड़ा है

सीएम योगी ने कहा अभी तक प्रदेश में डेढ़ करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। एक मई से 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू कर दिया गया। इस अभियान को भी गति दी जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि गांव में संक्रमण रोकना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र का भी दौरा किया जाएगा। पिछले दिनों में कई जिलों में निरीक्षण किया है।

Exit mobile version