Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक से बदसलूकी करना चौकी प्रभारी को पड़ा भारी, SP ने किया लाइन हाजिर

line hajir

line hajir

हापुड़। कोतवाली क्षेत्र की जदीद पुलिस चौकी पर युवक से अभद्रता करना चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। युवक ने चौकी प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।

बृहस्पतिवार रात एक युवक का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। युवक ने बताया कि जदीद चौकी प्रभारी मनोज सहरावत पर वह दंपती के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस चौकी पर गया था। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने युवक के साथ अभद्रता की।

जिसका पता लगते ही समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया था और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके अलावा नाबालिग से दुष्कर्म मामले में भी चौकी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप है।

तेज रफ़्तार वाहन ने कार को मारी टक्कर, दो बहनों की मौत, भाइयों की हालत गंभीर

एसपी नीरज जादौन ने जदीद चौकी प्रभारी मनोज सहरावत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर रिट सैल के प्रभारी शरद यादव को जदीद चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी नीरज जादौन ने बताया कि उपनिरीक्षक दिनेशचंद को सोशल मीडिया सैल के प्रभारी के साथ साथ रिट सैल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Exit mobile version