Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौकी इंचार्ज पर एक बार फिर लगा छेड़खानी का आरोप

Molestation

Molestation

उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के एक दरोगा पर एक बार फिर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है।

इससे पूर्व भी भदोही कोतवाली के कस्बा चौकी इंचार्ज संतोष राय पर एक युवती ने अश्लील बात करने का आरोप लगाया था। जिस पर चौकी इंचार्ज पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया था।

उसके बाद बुधवार को एक बार फिर भदोही शहर कोतवाली इलाके के मामदेवपुर निवासी किरन नामक महिला ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल सहित कोतवाली भदोही में तहरीर देते हुए धौरहरा पुलिस चौकी इंचार्ज पर छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं।

यूपी में रोजाना हो रहा छह लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन, बना रिकॉर्ड

शिकायती पत्र में महिला ने कहा कि उसका पति प्रयागराज नौकरी करता है। घर में वह अपनी पुत्री के साथ रहती है। जहां धौरहरा पुलिस चैकी इंचार्ज हमराहियों के साथ पहुंचकर पुलिस कर्मियों को बाहर खड़ा कर देेते हैं और कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़खानी कर परेशान करते हैं।

उधर, इस सम्बन्ध में जब पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा कि वह कोरोना संक्रमित हूं। इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आता है तो उचित कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version