Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली विश्वविद्यालय ओपन बुक परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच नाराजगी

delhi university

Delhi University

नई दिल्ली| दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ओपन बुक परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच नाराजगी है। अब दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म (डीएसजे) के लगभग एक दर्जन छात्रों के परीक्षा परिणाम में त्रुटि है। छात्रों का कहना है कि इससे उनको आगे दाखिला लेने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ओपन बुक के माध्यम से ऑनलाइन ली थी, जिसके परीक्षा परिणाम आने के बाद डीएसजे के ज्यादातर छात्रों को फेल किया गया है या फिर उनको अनुपस्थित दिखा गया है। जिसके कारण छात्र परेशान है।

सोयाबीन तेल की कीमतों में सुधार, सरसों और मूंगफली के दाम स्थिर

छात्रों का आरोप है कि हमने ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दी थी, जिसके अनुसार किसी भी छात्र के फेल होने का औचित्य ही नहीं उठता। लेकिन डीयू प्रशासन की नाकामी के कारण हमको फेल कर दिया गया।

डीएसजे के छात्र मोहम्मद अली का कहना है कि डीयू द्वारा आयोजित ओपन बुक एग्जाम मॉक टेस्ट में भी फेल हुआ था और अब परीक्षा के बाद भी विफल ही साबित हुआ है। जिस तरीके से डीएसजे के लगभग एक दर्जन छात्रों को परीक्षा में शून्य अंक दिए गए हैं वह बिल्कुल यकीन करने लायक नहीं है। जिन छात्रों की पहले 5 सेमेस्टर में एक भी विषय में ईआर नहीं उनको 6 सेमेस्टर में शून्य अंक मिले हैं तथा 6 में से 5 सब्जेक्ट में फेल किया गया है।

Exit mobile version