Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में रिकार्ड 1014 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की हुई आपूर्ति : अवस्थी

avnish awasthi

avnish awasthi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई और अधिक बढ़ाये जाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करते हुए 24 घंटे में रिकार्ड 1014.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गयी है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेल्फ प्रोडक्शन के तहत एयर सेपरेटर्स यूनिट्स के माध्यम से 96.97 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति भी की गयी है। होम आईसोलेशन के 4105 मरीजों को भी कुल 27.9 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सिलेण्डरों के माध्यम से बीते 24 घंटों में की गयी।

उन्होंने प्रदेश भर में हुई ऑक्सीजन की सप्लाई का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि 619.59 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति रिफीलर्स को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गयी है।

शवों को नदियों में प्रवाहित करना पर्यावरण के अनुकूल नहीं : सीएम योगी

साथ ही शासन के प्रयासो के फलस्वरूप 302.62 मीट्रिक टन ऑक्सीजनकी सप्लाई प्रदेश के मेडिकल कालेजाें व चिकित्सा संस्थानों को तथा 92.32 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति सप्लायर्स द्वारा सीधे निजी चिकित्सालयों को की गई है। इस प्रकार रिकार्ड 1014.53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई बीते 24 घंटे में प्रदेश भर के सरकारी व निजी अस्पतालों में की गयी है।

श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख जिलो कानपुर में 113.13 मीट्रिक टन, वाराणसी में 65.71 मीट्रिक टन, प्रयागराज में 49.58 मीट्रिक टन, मेरठ में 252.56 मीट्रिक टन, मुरादाबाद में 56.20 मीट्रिक टन, आगरा में 77.03 मीट्रिक टन, गोरखपुर में 51.37 मीट्रिक टन तथा लखनऊ में 136.20 मीट्रिक टन ऑक्सीजन बीते 24 घंटे में पहुॅचाई गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कोरोना पॉज़िटिव, दिल्ली में हुई आइसोलेट

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग को तत्परता से पूरा करने के उद्देश्य से गृह विभाग में बने एक विशेष कन्ट्रोल रूम के माध्यम से ऑक्सीजन आपूर्ति व्यवस्था की ऑनलाइन मानीटरिंग की जा रही है। इस कन्ट्रोल रूम में गृह विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी लगातार 24 घंटे परस्पर समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है।

Exit mobile version