Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15000 से ज्यादा भर्तियां

Uttar Pradesh Shikshak bharti

यूपी पीजीटी भर्ती

नई दिल्ली| उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15508 वैकेंसी निकाली है। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। टीजीटी और पीजीटी पद की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों में होगी इसलिए योग्य अभ्यर्थी दोनों पदों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती चार साल बाद जबकि प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया सात साल बाद शुरू होने जा रही है। पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

बाराबंकी : नहर में मिला अज्ञात युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

यहां जानें टीजीटी पीजीटी भर्ती से जुड़ी अहम बातें –

  1. टीजीटी संवर्ग के प्रत्येक विषय के सापेक्ष एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा, हालांकि एक से अधिक विषय में अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। भाषा सम्बन्धी प्रश्न पत्र उसी भाषा में होंगे यथा हिन्दी का प्रश्न पत्र हिन्दी में, संस्कृत का प्रश्न पत्र संस्कृत में, अंग्रेजी का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में, तथा उर्दू का प्रश्नपत्र उर्दू में होगा।
  1. टीजीटी भर्ती – महत्वपूर्ण तिथियां

  1. चयन

Exit mobile version