Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Battlegrounds Mobile India गेम के लिए 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन कराया

Over 20 million people pre-registered for Battlegrounds Mobile India game

Over 20 million people pre-registered for Battlegrounds Mobile India game

भारत में PUBG के लौटने का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है ये बात किसी से छुपी तो नहीं है। लेकिन अब पबजी के देसी वर्जन बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) गेम के लिए लोगों की बेसब्री इस बात से साबित होती है की इस को खेलने के लिए अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन करा लिया है। साफ़ शब्दों में कहे तो पिछले दो हफ्तों में Google Play Store पर इस गेम को 20 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन मिल चुके हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को 18 मई को एंड्रॉयड डिवाइस पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया गया था। खास बात यह है कि इस गेम को पहले दिन ही 7.6 मिलियन प्री-रजिस्ट्रेशन मिले। इस गेम को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन के सीईओ सीएच किम ने कहा इस शानदार रिस्पॉन्स के लिए इंडियन गेमिंग फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि बैटरग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ प्लेयर्स को अतुलनीय बैटल रॉयल एक्सपीरियंस हासिल होगा।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया कब लॉन्च हो रहा है?नई लीक के मुताबिक PUBG Mobile के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) की लॉन्च डेट 18 जून रह सकती है। पॉपुलर टिपस्टर @GHATAK_official ने भी यही जानकारी दी है कि इस गेम का लॉन्च जून के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। हालांकि, अभी krafton की तरह से किसी ऑफिसियल डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

जल्द Microsoft Teams ऐप में मिलेगा एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन फीचर

Battlegrounds Mobile India के लिए ऐसे करें रजिस्टर

 

Exit mobile version