नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मनोहर अगनानी ने कोरोना टीकाकरण की जानकारी देते हुए बताया कि देश भर में आज शाम 6 बजे तक 23,28,779 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है, जिनमें 2,99,299 लोगों को बुधवार को वैक्सीन का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 16 अस्पताल में भर्ती हो चुकी है। टीका लगाने के बाद जिन नौ लोगों की मौत हुई है, इनमें से कोई भी मौत कोविड टीकाकरण के कारण नहीं हुई है।
पूरे 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं मोटरसाईकल का माईलेज, फॉलो करें ये टिप्स
A total of 16 hospitalisations and 9 deaths have been reported so far. None of these deaths has been causally linked with COVID-19 vaccination: Manohar Agnani, Additional Secretary, Union Health Ministry https://t.co/JuViPN59sd
— ANI (@ANI) January 27, 2021