नयी दिल्ली। देश में कोरोना की महामारी का प्रकोप लगातार चरम पर है और पिछले 24 घंटों में करीब 50 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद संक्रमण का आंकड़ा 14.35 लाख हो गया हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान लगभग 32 हजार मरीजों के स्वस्थ होने से इस रोग से मुक्ति पाने वालों की संख्या 9.17 लाख हो गयी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 49,931 मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,35,453 हो गया जबकि 708 लोगों की इस बीमारी से मौत होने से मृतकों की संख्या 32,771 हो गयी। इसी अवधि में 31,991 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 9,17,568 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 4,85,114 सक्रिय मामले हैं।
भारत से तनाव के बीच चीन को रूस ने दिया बड़ा झटका, मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर लगाई रोक
देश में कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संंक्रमण के 9,131 नये मामले सामने आये तथा 267 लोगों की मौत हुई जिससे यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 3,75,799 और मृतकों की संख्या 13,656 हो गयी है जबकि 2,13,238 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित तमिलनाडु में इस दौरान 6,986 नये मामले सामने आये और 85 लोगों की मौत हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 2,13,723 और मृतकों का आंकड़ा 3,494 हो गया है। राज्य में 1,56,526 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में है और यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि की रफ्तार थोड़ी कम हुई है। राजधानी में अब तक 1,30,606 लोग कोरोना की चपेट में आये हैं तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 3,827 हो गयी है। यहां अब तक 1,14,875 मरीज रोगमुक्त हुए हैं।
राजस्थान में बगावत के बाद कांग्रेस में आशंका का माहौल, सभी के मन में सवाल- अगला होगा कौन?
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश संक्रमितों के मामले में कर्नाटक को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यहां
96,298 लोग संक्रमित हुए हैं और 1041 लोग अपनी जान गंवा बैठे , जबकि 46,301 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। कर्नाटक में अब संक्रमितों का आंकड़ा 96,141 तथा मृतकों की संख्या 1,878 हो गयी है , वहीं 35,838 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश छठे स्थान पर आ गया है। राज्य में अब तक 66,988 मामले सामने आए हैं तथा इस महामारी से 1,426 लोगों की मौत हुई है जबकि 41,641 मरीज ठीक हुए हैं।
देश का पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल संक्रमण के मामले में गुजरात को पीछे छोड़कर अब सातवें स्थान पर है। राज्य में 58,718 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 1,372 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 37,751 लोग स्वस्थ हुए हैं। गुजरात में अब संक्रमितों की संख्या 55,822 हैं तथा 2,326 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 40,365 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,0596 हो गयी है और 463 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 41,332 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।
इस देश में कोरोना टेस्ट हुआ बिलकुल मुफ्त, पहले से पैसे जमा करा चुके लोगों को मिलेगा रिफंड
राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 35,909 हो गयी है और अब तक 621 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 25,353 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं। हरियाणा में 31,332 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 392 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना की महामारी से मध्य प्रदेश में 811, जम्मू-कश्मीर में 312, पंजाब में 306, बिहार में 244, ओडिशा में 140, असम में 79, झारखंड में 85, उत्तराखंड में 63, केरल में 61, छत्तीसगढ़ में 43, पुड्डुचेरी में 40, गोवा में 35 , चंडीगढ़ में 13 , त्रिपुरा मे 13, हिमाचल प्रदेश में 12 , मेघालय में पांच, नागालैंड में चार, लद्दाख में चार , अरुणाचल प्रदेश तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।