Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, छह घायल

beaten

beaten

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बाइक सवार के पास न देने पर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के माधव खेड़ा की है।

जानकारी के मुताबिक माधव खेड़ा में देर रात बाइक सवार युवक कहीं जा रहे थे। पीछे से आ रही बोलेरो को युवकों ने पास नहीं दिया। पास न मिलने से गुस्साए बोलेरो सवार लोगों ने युवकों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बोलेरो सवार लोगों की पिटाई से दोनों युवक घायल हो गए। इसकी खबर पाकर दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो उठा। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हो गए।

दिनदहाड़े गोली मारकर युवक हत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश चंद्र प्रलयंकर ने बताया कि वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस घटना में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के घायलों का उपचार चल रहा है। रेफर हुए घायलों की हालत भी चिकित्सकों के मुताबिक खतरे से बाहर है। दोनों पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है।

डिंपल यादव का जन्मदिन सपा मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया

वहीं, मारपीट में घायल की बहन मंजू ने दूसरे गांव के लोगों पर गांव में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया। मंजू ने आरोप लगाया कि हरचंदपुर के छोटक्के सिंह अपनी बोलेरो से लाठी-डंडों के साथ कुछ लड़कों को लेकर आए थे जो मारपीट कर चले गए।

Exit mobile version