पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा है। यह चुनाव में अब अहम मुद्दा बन गया है। कोई भी विपक्षी दल ऐसा नहीं है जिसने इस वादे पर सवाल नहीं उठाया हो।
बिहार के प्रमुख विपक्षी दल तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बाद अब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सीधे पीएम मोदी से सवाल पूछा है। ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या सत्ता नहीं मिली तो बिहार को कोरोना वैक्सीन नहीं मिलेगा?
पीएम कम से कम ये बता दें कि इंसान की ज़िंदगी चाहे बिहार, यूपी या गुजरात की हो संविधान के लिहाज़ से सभी की ज़िंदगी बराबर है तो किस तरह की राजनीति पीएम कर रहे हैं कि सत्ता मिलने पर ही वैक्सीन दी जाएगी। अगर सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वो वैक्सीन नहीं देंगे: असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM pic.twitter.com/EfwKYe4E7d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
क्या सैफ़ अली ख़ान ने 800 करोड़ में वापस ख़रीदा पटौदी पैलेस? जानिए पूरी बात
बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार को बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री ने विजन डाक्यूमेंट जारी करते हुए बिहार के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त देने का वादा था।
शुक्रवार को ओवैसी वैक्सीन को लेकर पूछा कि पीएम बता दें कि इंसान की ज़िंदगी चाहे बिहार, यूपी या गुजरात की हो संविधान के लिहाज़ से बराबर है? ओवैसी ने कहा कि किस तरह की राजनीति पीएम कर रहे हैं। सत्ता मिलने पर ही वैक्सीन दी जाएगी? अगर सत्ता नहीं मिलेगी तो क्या वो वैक्सीन नहीं देंगे?
ओवैसी ने कहा कि पीएम बिहार की जनता को ये क्यूं नहीं बताते कि उन्होंने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था। उसमें से बिहार की जनता को कितना दिया गया। वह ये क्यूं नहीं बताते कि उनकी सरकार ने हेल्थ विभाग को जो पैसे दिए उसमें से 60 प्रतिशत पैसा बिहार सरकार ने खर्च क्यूं नहीं किया?
बिहार में इस बार कई पार्टियां गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्लूर फ्रंट के नाम से बने गठबंधन में एआईएमआईएम भी है। इसमें उनके साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) साथ हैं।
बिहार में पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं। यहां पहले चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होना है। शुक्रवार को ही पहली बार पीएम मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने चुनावी सभाओं का श्रीगणेश किया।