Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘इस बार पाकिस्तान में घुसकर बैठ जाओ…’ मुनीर की सेना पर दहाड़े ओवैसी

Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) के तेवर पाकिस्तान को लेकर तल्ख नजर आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कर दी थी। वह अब आसिम मुनीर की सेना पर भी गरजे हैं।

उन्होंने घर में 2019 के पठानकोट हमले और एयरस्ट्राइक का  जिक्र करते हुए कहा कि इस बार उनके (पाकिस्तान के) घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ। असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 के पठानकोट हमले के बाद हुई एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि तब हमारे पास मौका था। हम लॉन्चिंग पैड या उस जमीन पर कब्जा कर लेते, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि इस बार अगर हम उनके घर में घुसेंगे तो हमको वहां बैठ जाना चाहिए

एआईएमआईएम प्रमुख (Owaisi) ने पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर एक सवाल पर कहा कि वह भारत का हिस्सा है और यह संसद का संकल्प है। पीओके देश का अभिन्न अंग है। इससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो हुआ, पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकियों ने हमारे देश के नागरिकों को मारा। हम इसका जवाब देंगे। ओवैसी ने कहा कि उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के बाद हुए बालाकोट हमले ने मोदी सरकार से देश की जनता की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

मंत्रोच्चारण के साथ खुले केदारनाथ धाम के खुले कपाट, सीएम धामी ने लिया बाबा का आशीर्वाद

ओवैसी (Owaisi) ने कहा कि हम आतंकवाद को रोकना चाहते हैं और सभी दलों ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि वह सरकार के साथ हैं। देश की जनता को उम्मीद है कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट से ज्यादा मजबूत कदम उठाएगी। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर बताते हुए कहा कि यहां अभी भी लोकतंत्र है, पाकिस्तान में तानाशाही है। पाकिस्तान में सेना के साथ मिलकर पांच-छह परिवार पूरे देश को कंट्रोल करते हैं।

पाकिस्तान के नेता इस्लाम के नाम पर वहां की जनता को बांट चुके हैं। आप (पाकिस्तान की जनता) खुद को और भारत को देखिए। आज भारत किस जगह पर खड़ा है और आप किस गड्ढे में खड़े हैं।

Exit mobile version