Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक गिरिराज सिंह से मिलने पहुंचे ओवैसी, सियासी गलियारे में मची हलचल

Owaisi met BJP leader Giriraj Singh

Owaisi met BJP leader Giriraj Singh

 नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) कई मुद्दों पर एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते रहते हैं, लेकिन मंगलवार को दोनों धुर विरोधी नेताओं की मुलाकात सुर्खियों में है। इस मुलाकात के दौरान गिरिराज सिंह और ओवैसी के चेहरे पर मुस्कान थी। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यूजर्स दोनों नेताओं की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से सांसद चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को अचानक भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से मिलने के लिए उनके दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंचे थे। ओवैसी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए शेयर की है। AIMIM चीफ ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री से मुलाकात के बारे में बताया कि उनके साथ दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी गिरिराज सिंह से मुलाकात करने पहुंचा था। यह मुलाकात मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं को लेकर थी।

ओवैसी (Owaisi) ने एक्स पोस्ट में लिखा, “10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की और उन्हें मालेगांव के पावरलूम उद्योग की समस्याओं के बारे में जानकारी दी। मालेगांव में 5 लाख यूनिट हैं। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मालेगांव आने का भी अनुरोध किया।

3 महीने की हो गई रणवीर दीपिका की ‘दुआ’, देखें तस्वीर

प्रतिनिधिमंडल में मालेगांव के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष इम्तियाज जलील और मोमिन मुजीब अहमद शामिल थे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे समस्याओं पर गौर करेंगे और उन्हें हल करने का कोशिश करेंगे।”

Exit mobile version