Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 ‘वोटकटवा पार्टी’ पर ओवैसी का करारा जवाब, कहा- कभी जालिम से समझौता नहीं करेंगे

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए लड़ाई शुरू हो गई है। इस बार बिहार के दंगल में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एंट्री मारी है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने RLSP-BSP के साथ हाथ मिलाया है, इस बीच उनपर लगातार लग रहे वोट कटवा होने के आरोपों पर AIMIM सांसद ने करारा जवाब दिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वोट कटवा कौन है? वही जिसने आपका वोट लिया जरूर था, लेकिन मरहूम मौलाना कासमी को ट्रिपल तलाक बिल पर बोलने की इजाजत नहीं दी। वही जिसने ‘वोट कटवों’ के डर से नीतीश को जितवा दिया और नीतीश जाकर मोदी के गोद में बैठ गया।

पीएम जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो : राहुल

AIMIM सांसद ने कहा कि अगर आप भी कांग्रेस और राजद की गुलामी से तंग हैं तो हमारा साथ दीजिये। अपना वोट खराब न होने दें। मजलिस आपके मुद्दों को पूरी बेबाकी और ईमानदारी से उठाएगी। हम कभी जालिम से समझौता नहीं करेंगे, मजलिस में बुजदिली की कोई जगह नहीं है।

शोपियां में आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकवादी

आपको बता दें कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार विधानसभा के लिए बने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में शामिल हो चुकी है। आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को इसका ऐलान किया।

यानी अबकी बार ये गठबंधन बिहार में एनडीए और यूपीए के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतरेगा। हालांकि, अभी कौन कितनी और कौनसी सीट पर लड़ेगा इसका ऐलान होना बाकी है।

Exit mobile version