Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश में नहीं गलेगी ओवैसी की सियासी दाल : सिद्धार्थनाथ

Siddharth Nath

Siddharth Nath

उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति करने वाले एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सियासी दाल यहां नहीं गलेगी। श्री सिंह ने ओवैसी के उस बयान को हास्यास्पद करार दिया है जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ को दोबारा यूपी का सीएम न बनने देने का दम्भ भरा है। उन्होने कहा कि ओवैसी और उनके जैसे सांप्रदायिकता और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की हालत उत्तर प्रदेश में ‘खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे’ वाली है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार जबसे धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाई है, ओवैसी और इनके चेलों की दाल गलती नजर नहीं आ रही है। बीते चार सालों में ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और तुष्टिकरण किसी का नहीं’ के मंत्र को फलीभूत किया है। ऐसे में ओवैसी या समाज में विभेद की राजनीति करने वाले अन्य राजनीतिज्ञ या राजनीतिक दलाल कोई भी चाल चलें, उत्तर प्रदेश में उनकी सियासी दाल नहीं गलने वाली।

यूपी के वरिष्ठ मंत्री ने ओवैसी से पूछा है कि लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने , माफिया और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करने और कानून का राज स्थापित करने के लिए वह आखिर योगी से नाराज़ क्यों हैं। उन्हें अमन क्यों नहीं पसंद है?

गौरतलब हो कि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी व अन्य कुछ छोटे दलों के साथ उत्तर प्रदेश में 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 2022 में योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे।

श्री सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल की उपलब्धियों से ओवैसी जैसे लोगों की राजनीतिक छटपटाहट कोई भी आसानी से समझ सकता है। योगी सरकार ने बीते चार साल से अधिक के अपने कार्यकाल में माफिया, अपराधियों, गुंडों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पूरे देश मे अपनी धाक जमा चुकी है। इस कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में एक भी साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। अब जिन लोगों की राजनीति का आधार ही साम्प्रदायिक विभाजन, अपराधियों को प्रश्रय व भ्रष्टाचार का पोषण होगा, उन्हें तो योगी खटकेंगे ही। पर, राज्य की जनता अपराध मुक्त, दंगा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त शासन की हिमायती है और योगी जी के कार्यकाल में उसे इन सभी तथ्यों के साथ बहुमुखी विकास दिखा है। आज उत्तर प्रदेश शानदार कानून व्यवस्था, पारदर्शी क्रियाप्रणाली और बेहतरीन ढांचागत सुविधाओं के चलते देश विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। ऐसे में ओवैसी हों या कोई अन्य योगी विरोधी राजनीतिज्ञ, उसके पास ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखने के अलावा कोई और काम नहीं है।

Exit mobile version