Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डीडीयू जंक्शन पर ऑक्सीजन कंटेनर हुआ लीक, RPF की सूझबूझ से हादसा टला

Oxygen container

Oxygen container

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शनिवार की सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लोड लिक्विड ऑक्सीजन कंटेनर लीक होने लगा। मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत लाइंड कम्पनी के कर्मचारियों को सूचित किया।

इसके बाद पहुंचे एक्सपर्ट्स ने कंटेनर में भरी ऑक्सीजन का प्रेशर कम किया, जिससे लीकेज रुका। कंटेनर की सिक्योरिटी चेक के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

टाटा से मुरादाबाद जा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर 3 पर पहुंची थी। आरपीएफ की टीम ने उसे अटेंड किया। इस दौरान कंटेनर की जांच में ऑक्सीजन लीक हो रह है।

सिपाही ने पत्नी और सात बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर की खुदकुशी, पत्नी की भी मौत

इसके बाद उन्होंने फैरन लाइंड कंपनी के कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद कर्मचारी हरदेव सिंह पहुंचे और देखा कि कंटेनर का प्रेशर लाल निशान के पास तक पहुंच गया था जो सामान्य प्रेशर से बहुत अधिक है। इस पर तत्काल कंटेनर का प्रेशर रिलीज कर सामान्य स्तर पर लाया गया फिर गाड़ी को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति ऑक्सीजन एक्सप्रेस के आने के बाद आरपीएफ सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, आरएन राम और उनकी टीम अटेंड कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि ऑक्सीजन कंटेनर में लीकेज है। तत्काल कंपनी के कर्मचारी के साथ आरपीएफ टीम ने मिलकर लीकेज को बंद किया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ की सतर्कता से आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Exit mobile version