Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM कार्यालय में बना ऑक्सीजन कंट्रोल रूम, 24 घंटे हो रही मॉनिटरिंग

Avnish Awasthi

Avnish Awasthi

प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई पर चेक रखने और मॉनिटरिंग करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग में ऑक्सीजन कंट्रोल रूम बनाया गया है।

ये कंट्रोल रूम 24 घण्टे, सातों दिन काम कर रहा है। यहां रीयल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा है। इसमें संबंधित विभागों के उचाधाकारियों भी मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई है। यह जानकारी बुधवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, ‘गृह’ अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक रिकॉर्ड ऑक्सीजन सप्लाई हुई है।

यूपी में कोरोना के 29824 नए मामले, 35 हजार से अधिक मरीज रोगमुक्त

श्री अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 321 टन की कल रिकॉर्ड सप्लाई हुई, जो अब तक एक दिन का सभी राज्यों के मुकाबले सबसे बड़ी सप्लाई है। प्रदेश में अब तक लगभग 600 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन सप्लाई हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से सभी जनपदों में ऑक्सीजन वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन टैंकर की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 84 टैंकर हैं, जहां पहले केवल 30 ही ऑक्सीजन टैंकर थे।

प्रयागराज में लगेगा 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

गृह सचिव ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई को व्यवस्थित करने और उसे बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का भी प्रयोग किया जा रहा है। जिससे समय की काफी बचत होती है। उन्होंने बताया कि अब एयरफोर्स का भी सहारा खाली टैंकरों को भेजने के लिए लिया जा रहा है।

Exit mobile version