रायपुर। बलौदा बाजार जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement ) प्लांट में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की पुष्टि एसएसपी दीपक कुमार झा ने की है।
सुहेला थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय लगभग 3।30 बजे के आसपास फैक्ट्री में काम चल रहा था। प्लांट के लाईन टू में काम चल रहा था। इस दौरान भारी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में मौजूद थे। अचानक हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement ) प्लांट में धमाका हो गया। हादसे के बाद प्लांट के अंदर अफरा तफरी मच गई।
गांव के लोग भी ब्लास्ट की आवाज सुनकर घर से बाहर आ गए। ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लखेश गायकवाड़ (24 वर्ष) पिता रामकुमार निवासी-कुथरौद, शत्रुहन लाल वर्मा(27 वर्ष) पिता मनोहर वर्मा निवासी- मुड़पार, उमेश कुमार वर्मा (25 वर्ष) पिता रेवाराम वर्मा, निवासी-सरफोंगा निवासी सरफोंगा की मौत हो गई है। सभी मृतक फैक्ट्री के आसपास के गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं। प्लांट में जिस जगह पर यह हादसा हुआ है। उस जगह को सील कर दिया गया है।
दो बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर, दो ने मौके पर तोड़ा दम
घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। घटना की पुष्टि एसएसपी दीपक कुमार झा ने की है। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। इस हादसे में जिन मजदूरों की मौत हुई है। वह सभी ठेके पर मजदूरी करते थे। यह पता नहीं चल सका है कि धमाका किस वजह से हुआ है। एसडीओपी बलोदा बाजार और एडिशनल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरा जायजा लिया है।