Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस कॉन्स्टेबल की सूझबूझ से ठीक समय पर पहुंची आक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी

oxygen

oxygen

हमीरपुर थाना सुमेरपुर पीआरवी के दो कमाण्डरों का प्रयास उस समय तारीफ-ए-काबिल हो गया जब रिमझिम स्पात फैक्ट्री के आक्सीजन प्लांट से 26 आक्सीजन के सिलेंडर लेकर हरदोई जा रही एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी रास्ते में खराब हो गई।

ड्राईवर परेशान हो गया कि अब तो उसे बहुत देर हो जाएगी। मिस्त्री को ढूंढना होगा। फिर गाड़ी ठीक करानी होगी तो बहुत समय लग जाएगा। तभी गाड़ी खराब होने की जानकारी थाना सुमेरपुर के पीआरवी 3909 के कमाण्डर पवन यादव और 3910 के कमाण्डर राहुल वर्मा को हुई तो उन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए मौदहा के एक अच्छे मिस्त्री को तत्काल बुलाया और बहुत जल्दी गाड़ी ठीक कराकर उसे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया ताकि जिस आक्सीजन के लिए जो लोग इंतजार कर रहे होंगे, उन्हें समय से मिल सके।

सेना के कुछ अस्पतालों के दरवाजे आम लोगों के लिए खुले : सेना प्रमुख

कमांडरों की इस उदारता को जिसने देखा उसने तथा ड्राईवर भी धन्यवाद देता हुआ चला गया और आक्सीजन की गाड़ी समय रहते वहां पहुंच भी गई। यदि आक्सीजन सिलेंडर से लोड गाड़ी समय पर ठीक न होती तो मरीजों के सामने गंभीर समस्या खड़ी हो सकती थी।

 

Exit mobile version