Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

3201 मीट्रिक टन ‘जीवनरक्षक’ लेकर लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

oxygen express

oxygen express

कोरोना वायरस के संक्रमण से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजों को नया जीवन देने के लिए लगातार झारखंड के बोकारो से लखनऊ में ऑक्सीजन लाने का सिलसिला जारी है।

रविवार सुबह बोकारो से 3201 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची। इससे पहले शनिवार को जीवन रक्षक ऑक्सीजन एक्सप्रेस आठ कंटेनर में 64 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर पहुंची थी। ये ऑक्सीजन लोगों को नई जिंदगी दे रही है।

आजम खान की तबीयत में हुआ सुधार, मेडिकल बुलेटिन जारी

झारखंड के बोकारो से राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न मंडलों और जनपदों में ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है। रविवार सुबह 3,201 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंची। जिसे ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे जिलों के अस्पतालों में सप्लाई किया जाएगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि ऑक्सीजन लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस से शाहजहांपुर और झांसी जनपदों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से लगातार आ रही प्राणवायुलखनऊ मंडल लगातार बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाकर ऑक्सीजन ला रहा है। रेल प्रबंधक ने बताया कि इसके अलावा बोकारो से 100 टन ऑक्सीजन लेकर मुरादाबाद जिले के लिए भी पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस अपने स्थान पर पहुंच गई है। यहां से भी बरेली के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई होगी, जिससे मुरादाबाद और बरेली जिलों में कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे रोगियों को नई जिंदगी मिल सकेगी।

पुलिसकर्मियों के लिए बने कोविड सेंटर का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

पूर्वोत्तर रेलवे ने भी शुरू की ऑक्सीजन सप्लाईउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल पिछले काफी दिनों से लगातार झारखंड के बोकारो और टाटानगर से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में जुटा हुआ है, वहीं अब पूर्वोत्तर रेलवे में भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर मंडल में पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने गोरखपुर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की।

Exit mobile version