भारतीय रेलवे की ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ओडिशा से चार टैंकरों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर रविवार को नागपुर पहुंच गई।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्रेन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र में कोविड-19 रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर आपूर्ति प्रदान करने के लिए अंगुल से ऑक्सीजन एक्सप्रेस नागपुर पहुंच गई है।”
रेल मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि वह देश भर के विभिन्न राज्यों में 220 से अधिक टैंकरों में लगभग 3400 मीट्रिक टन एलएमओ की ढुलाई कर चुकी है। 54 ऑक्सीजन एक्सप्रेस अब तक अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन ने दिल्ली को सबसे अधिक 1427 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।
#OxygenExpress from Angul has reached Nagpur for providing a steady supply of Oxygen for COVID-19 patients in Maharashtra. pic.twitter.com/6f3ztjGy45
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 9, 2021
पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुआ कोई बदलाव
इसके बाद उत्तर प्रदेश को 968 मीट्रिक टन, हरियाणा को 355 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 249 मीट्रिक टन, महाराष्ट्र को 230 मीट्रिक टन, तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन और राजस्थान को 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई जा चुकी है।
इसके अलावा महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा और दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 26 टैंकरों में 417 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर रास्ते में हैं।