ऑक्सीजन की किल्लत के चलते थम रही सांसों की डोर को ऑक्सीजन एक्सप्रेस नई जिंदगी देगी। बोकारो से सोमवार सुबह चार टैंकर के साथ दूसरी खेप भी लखनऊ पहुंच रही है। ऑक्सीजन मिलने से कोरोना से उखड़ती सांसों को नया जीवन मिलेगा। इससे पहले बोकारो से दो ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ आ चुके हैं।
लखनऊ के अस्पतालों के साथ ही होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों को ऑक्सीजन की कोई दिक्कत न होने पाए इसे लेकर सरकार ने सक्रियता दिखाई है। झारखंड के बोकारो से लगातार ऑक्सीजन टैंकरों की सप्लाई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर शुरू की गई है। शुक्रवार को लखनऊ से बोकारो रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह दो ऑक्सीजन टैंकर लेकर लखनऊ पहुंची। जिसके बाद विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की गई।
केंद्र सरकार का अहम फैसला, अब सिर्फ हेल्थ सेक्टर के लिए होगा ऑक्सीजन का उपयोग
इसके बाद शनिवार सुबह ही लखनऊ से बोकारो के लिए फिर से खाली चार टैंकर ऑक्सीजन लेने के लिए बोकारो भेजे गए। रविवार दोपहर को बोकारो से 4 टैंकरों को ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लोड किया गया। यहां से यह ट्रेन दोपहर 2 बजे के बाद लखनऊ की तरफ निकल पड़ी। तकरीबन 800 किलोमीटर से ऊपर की दूरी के लिए 16 से 17 घंटे का समय लगेगा। सोमवार सुबह 4 टैंकर के साथ ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप लखनऊ पहुंच जाएगी और इसके बाद कोरोना को हराने में काफी मदद मिलेगी।
रेलवे ने लखनऊ से बोकारो के लिए 5 और टैंकर भेजे हैं। इन टैंकरों में लिक्विड ऑक्सीजन रिफिल की जाएगी और यह लखनऊ आएगी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस से यह सभी टैंकर लखनऊ पहुंचेंगे और कोरोना वायरस से पीड़ितों को नया जीवन प्रदान करेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल लगातार ऑक्सीजन सप्लाई पर नजर बनाए हुए हैं। वह पल-पल की खबर ले रहे हैं कि कब ट्रेन लखनऊ से बोकारो के लिए रवाना हुई और कब ऑक्सीजन टैंकर लोड करके वापस लखनऊ के लिए निकली। लगातार ट्विटर के जरिए रेल मंत्री इसकी सूचना दे रहे हैं।
ऑक्सीज़न लेवल को रखना है मेंटेन, तो इन चीजों को अपनी डाइट में करें शामिल
सुरक्षा की दृष्टि से ऑक्सीजन एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। रास्ते में सभी आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। उन्हें अपने यहां से सुरक्षित ऑक्सीजन एक्सप्रेस को आगे रवाना करना है। लखनऊ पहुंचने पर आरपीएफ ही इन ऑक्सीजन सिलेंडर को अपने अंडर में रखकर सप्लाई कर रही है।