लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच गई। 16 घंटे का सफर तय करने के बाद बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस का चारबाग रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने स्वागत किया।
ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लगे हुए 20 हजार लीटर के दो कंटेनरों को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और इसके बाद दोनों कंटेनरों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की देखरेख में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रवाना किया गया।
बोकारो से लखनऊ के लिए चले ऑक्सीजन एक्सप्रेस को लखनऊ पहुँचने से पहले वाराणसी के निकट दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर रोक कर कंटेनर उतारा गया।
CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज की FIR, कई ठिकानों पर छापेमारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब हालात लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और नोएडा के हैं। जहां ऑक्सीजन की किल्लत के कारण आए दिन मरीजों की जान खतरे में आ रही है।