वाराणसी में ऑक्सीजन की कमी से निपटने को प्रदेश सरकार जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार की शाम बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ‘प्राणवायु’ लेकर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच कैंट माल गोदाम में ऑक्सीजन से भरे टैंकर को उतारा गया। टैंकर में 15 एमटी लिक्विड ऑक्सीजन भरी हुई है।
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार, इसी टैंकर से मिर्जापुर और आजमगढ़ के लिये भी ऑक्सीजन भेजी जाएगी। ऑक्सीजन एक्सप्रेस पर लदे चार टैंकरों को लखनऊ और बरेली के लिए भेज दिया गया।
कामतानाथ मंदिर के पुजारी हरिश्चन्द्र मिश्र का कोरोना से निधन,धर्म नगरी में दौड़ी शोक की लहर
बोकारों से ‘प्राणवायु’ आने के बाद प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित जिलों को ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का समयबद्ध संचालन कर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन मंगाया जा रहा है। बीते रविवार को दोपहर लगभग दो बजे बोकारो स्टील सिटी से प्राणवायु लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनए रवाना हुई।
उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट से पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार 23 अप्रैल को लखनऊ के लिए चली थी। यह गाड़ी अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंच गई। दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील प्लांट से रवाना हुई।
टाटा और रिलायंस समूह के यूपी को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का दिया प्रस्ताव
ऑक्सीजन के लिए रेलवे ने खास तौर पर ग्रीन कॉरिडोर बनवाया है। आक्सीजन एक्सप्रेस की सुरक्षा में उत्तर प्रदेश पुलिस व आरपीएफ और रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मुस्तैद है।