Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के मंडलीय रेल चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन जनरेटर

railway hospital

Oxygen generator will be installed in railway hospital

उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में जल्द ही 60 लाख रूपये की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर लग जाएगा। इससे मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन 1000 लीटर ऑक्सीजन तैयार (पैदा) होगी।

उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित मंडलीय रेल अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अभी वाराणसी और दिल्ली पर आश्रित रहना पड़ता है। रेलवे के इंडोर अस्पताल में 60 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन जनरेटर लगवाया जाएगा। इसके लिए टेंडर हो गया है, जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

इसके अलावा अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी खरीदे जा रहे हैं। उत्तर रेलवे के मंडलीय इंडोर अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन दूसरे अस्पतालों की तरह यहां भी ऑक्सीजन का संकट है। यहां रोजाना 45 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। फिलहाल इसकी पूर्ति के लिए वाराणसी और दिल्ली से मदद ली जा रही है।

मस्जिद में घुसकर इमाम के साथ हाथापाई, 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि ऑक्सीजन की दिक्कतें न होने पाए इसलिए इंडोर अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर लगवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन जनरेटर लगवाने के लिए कंपनी को ठेका दे दिया गया है। 60 लाख रुपये की लागत से इसे लगवाया जाएगा। इसके लग जाने से रोजाना 1000 लीटर ऑक्सीजन तैयार होगी।1000 लीटर ऑक्सीजन से अस्पताल के 50 बेड पर हमेशा ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

मंडलीय रेल अस्पताल के लिए खरीदे जाएंगे वेंटीलेटर

लखनऊ के मंडलीय रेल अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर के लग जाने के बाद मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा भी मिलने लगेगी। डीआरएम ने बताया कि वेंटिलेटर खरीदने में दिक्कतें नहीं है, लेकिन उसे ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित टीम चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑपरेट करने वाली प्रशिक्षित टीम का इंतजाम होते ही वेंटिलेटर खरीद लिए जाएंगे।

नंदीग्राम हिंसा में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता, राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

मंडलीय रेल अस्पताल के लिए खरीदे जाएंगे 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने मंडलीय रेल अस्पताल में ऑक्सीजन संकट दूर करने के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिए हैं। इस धनराशि से 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे। कैंट विधायक इससे पहले छावनी के कोविड अस्पताल को भी अपनी निधि से 25 लाख रुपये दे चुके हैं।

Exit mobile version