Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रयागराज में लगेगा 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

Oxygen plant

Oxygen plant

यूपी में कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) सरस्वती हाईटेक, प्रयागराज में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है। प्लांट के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। जिसका बुधवार को निरीक्षण भी किया गया।

लगभग 7400 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट पर कुल 15.76 करोड़ रुपये खर्च आएगा। अगस्त तक इस प्लांट को चालू कर दिया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से युक्त प्लांट प्रतिदिन 1100 से 1500 सिलेण्डर आपूर्ति की क्षमता रखेगा। प्लांट स्थापित होने के बाद यहां लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि ऑक्सीजन प्लांट के लिए मेसर्स प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन्स के उद्यमी उमेश जायसवाल ने प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्र सरस्वती हाईटेक सिटी में चार हजार वर्गमीटर के भूखंड की मांग की थी। जिसे यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर तत्काल 4000 वर्ग मीटर के औद्योगिक भूखण्ड आवंटित कर दी गई।

DRDO ने बनाया 500 बेड का कोरोना हॉस्पिटल, जल्द भर्ती किए जाएंगे मरीज

प्लांट में परियोजना के तहत यहां लिक्विड नाईट्रोजन लिक्विड ऑक्सीजन, इंडस्ट्रीयल और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिये अत्याधुनिक तकनीक का प्लांट स्थापित किया जाएगा। प्लांट बनाने के लिये मेसर्स प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की ओर से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिये गुजरात की कम्पनी मेसर्स न्यू कनक सेल्स एंड कन्सलटेसी सर्विस से करार किया गया है। प्लांट की ओर से तीन सरकारी अस्पतालों बेली, डफरिन एवं कॉल्विन प्रयागराज को गोद लिया है। जहां प्लांट की ओर से ऑक्सीजन बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई जाएगी।

भूमि पूजन 29 अप्रैल को

सरस्वती हाईटेक सिटी में करीब 4,000 स्क्वायर मीटर जमीन पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए भूमि फाइनल होने के बाद कंपनी ने सर्वे कर लिया है। गुरुवार को इसका शिलान्यास होगा। शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की योजना है। इसके लिए कंपनी स्तर से मुख्यमंत्री से वार्ता हो रही है।

DRDO ने बनाया 500 बेड का कोरोना हॉस्पिटल, जल्द भर्ती किए जाएंगे मरीज

प्रभा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश जायसवाल ने बताया कि कोशिश है कि शिलान्यास मुख्यमंत्री करें। अगर वह नहीं आ सकेंगे तो वर्चुअली ही शिलान्यास कराया जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने में लगभग 11 करोड़ रुपये कुल खर्च आने की उम्मीद है।

Exit mobile version