उत्तर प्रदेश के देवरिया में उसरा बाजार के औद्योगिक क्षेत्र में आक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को राहत मिलेगी।
राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने शनिवार को बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आक्सीजन की हो रही किल्लत अब देवरिया जिले में समाप्त होगी।
श्री निषाद ने मोदी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड गीडा गोरखपुर के एमडी प्रवीण मोदी व उपजिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय के साथ उसरा औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट नम्बर 58 के मालिक ऋषभ शुक्ला से बात कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के जमीन उपलब्ध कराया। यह ऑक्सीजन प्लांट मोदी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उसरा में लगाया जायेगा।
श्री निषाद ने बताया कि प्लांट से उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन से रोजाना 1500 मेगा सिलिंडर रिफिल किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले तत्कालीन जिलाधिकारी अमित किशोर को उसरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे संज्ञान लेते हुये तत्कालीन जिलाधिकारी अमित किशोर ने मोदी केमिकल प्राइवेट लिमिटेड को प्लान्ट लगाने को कहा लेकिन जमीन के अभाव में प्लान्ट नही लग सका था।
प्रदेश में नये मामलों के कम आने से ऑक्सीजन की मांग में आयी कमी : सहगल
आज उसरा में प्लाट 58 के मालिक ऋषभ शुक्ला से बातचीत कर जमीन उपलब्ध हो चुका है।ऑक्सीजन प्लान्ट लगने का काम शीघ्र ही शुरू हो जायेगा।इस प्लान्ट के लगने से देवरिया जिले के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा।
गौरतलब है कि उसरा बाजार में आक्सीजन प्लांट लगाने के लिये शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने यहां बयान जारी कर आक्सीजन प्लांट लगाने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।