आगरा में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को देखते हुए, प्रदेश सरकार ने महाअभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को वायुसेना की मदद से दो ऑक्सीजन टैंकर बोकारो भेजे गए है। जल्द ही आगरा से वायुसेना का स्पेशल विमान रांची से ऑक्सीजन एक्सप्रेस लेकर आएगा।
दरअसल, पिछले दो-तीन दिन से आगरा में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। मरीज ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, साथ ही जनपद के करीब आधा दर्जन वाला अस्पतालों के हालत ज्यादा बेकार है।
मेरा कायदा, वरना कोई कायदा नहीं.. जैसा रवैया छोड़े यूपी सरकार : हाईकोर्ट
इन सब के बीच प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन की समस्या को खत्म करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अब वायु सेना के स्पेशल विमानों की मदद से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
आज वायुसेना की मदद से दो ऑक्सीजन टैंकर को बोकारो भेजे गए हैं। वायुसेना के विमान ऑक्सीजन एक्सप्रेस लेकर रांची से आगरा आएंगे।