ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने बीते देर रात वाराणसी और शनिवार सुबह में लखनऊ को कुल तीन टैंक लिक्विड मेडिकल ऑक्सजीन पहुंचा दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों के जीवन रक्षण हेतु इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी रेल मंत्री पीयूष गोयल का हार्दिक आभार।
भारतीय रेल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारतीय रेल को देश की ‘लाइफ लाइन’ कहा गया है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज वाराणसी तथा लखनऊ पहुंची ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ इसका जीवंत उदाहरण है।
मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन से बेसिक कस्टम ड्यूटी-हेल्थ सेस हटा
बता दें कि, झारखंड के बोकारो से चलकर शुक्रवार देर रात को ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी पहुंची। यहां एक टैंक उतारकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। दो टैंक लखनऊवासियों के लिए लेकर आई। प्रत्येक टैंक में 15 हजार लीटर लिक्विड मेडिकल ऑक्सजीन भरा है।