Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सीन शीघ्र होगी उपलब्ध, ट्रायल शुरू : योगी

cm yogi

cm yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध होगी और इसका ट्रायल शुरू हो गया है।

श्री योगी ने सोमवार को प्रयागराज के मेडिकल कालेज में लगाई गई कोबास लैब और एसआरएन अस्‍पताल में 220 बेड़ वाला नवनिर्मित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन करने के बाद कहा कि कोरोना से राहत के लिए शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध होगी और इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू मेड़िकल कालेज को कोबास लैब की बहुत दिनों से प्रतीक्षा थी। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों देश को तीन कोबास लैब प्रदान किये थे लेकिन राज्य सरकार के किसी भी मेडि़कल कालेज में यह पहली लैब है।

बिहार : एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद, इलाके में दहशत

इसके स्थापित होने के बाद टेस्ट की क्वालिटी को बढ़ाने के साथ ही आईटीपीसीआर से टेस्ट की क्षमता को आगे बढाने में काफी मदद मिलेगी। प्रयागराज में इसके स्थापित होने के बाद क्षमता और बढ़ेगी तथा आपसपास के जिले प्रतापगढ़, कौशांबी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और मिर्जापुर सेमत काफी बड़ी आबादी को इसका लाभ मिले

Exit mobile version