पूर्णिया। बिहार में कल पांच लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है जिसमें से एक लोकसभा सीट पूर्णिया भी शामिल है। जहां मुकाबला त्रिकोणीय है। ऐसे में अब इस लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां राजद कैंडिडेट बीमा भारती (Bima Bharti ) के पीए अरेस्ट किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के रूपौली में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती (Bima Bharti ) के दो पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दोनों के पास से 10 लाख रुपए कैश मिला है। पुलिस रुपयों के सोर्स पता कर रही है। पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में उपयोग में हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस बीमा भारती के PA अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल को लेकर पुलिस रूपौली थाने में लेकर आई है। यहां पर दोनों से पूछताछ की जा रही है।
शादी समारोह से लौट रहे JDU नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से मौत
बताया जाता है कि रुपौली थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राजद समर्पित उम्मीदवार बीमा भारती (Bima Bharti ) के दो पीए 10 लाख रुपये नगद लेकर चार चक्का वाहन से जा रहे थे। वाहन जांच के दौरान रुपौली थाना पुलिस ने 10 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में उपयोग में हो सकते हैं।