Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Constable

Constable shot during a fight

अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात PAC जवान की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है।

पुलिस महानिरीक्षक PAC अपर्णा कुमार ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात रहे सिद्धार्थनगर जिले के निवासी पीएसी जवान कुलदीप कुमार तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी, जिसकी जांच करायी जायेगी। उनकी रामजन्मभूमि की सुरक्षा रेड जोन में ड्यूटी पर तैनाती थी।

उन्होंने कहा कि विभाग और सरकार परिवार के साथ है। हर तरह की मदद PAC जवान के परिवार वालों को दी जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी आरक्षी (पीएसी) पद पर भर्ती हुयी थी और वह 25वीं बटालियन पीएसी रायबरेली में तैनात थे तथा वर्तमान में अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि की रेड जोन ड्यूटी कर रहे थे।

Exit mobile version