Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पद्मश्री प्रो. बीके शुक्ला का कोरोना से निधन, लखनऊ विश्वविद्यालय व महाविद्यालय 10 अप्रैल तक बंद

Prof. BK Shukla dies from Corona

Prof. BK Shukla dies from Corona

लखनऊ में कोरोना की रफ्तार बहुत तेजी से बाद रही है। लखनऊ विश्वविद्यालय भी कोरोना के संक्रमण में आ गया है। पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके शर्मा के बाद मंगलवार को विवि के संस्कृत विभाग के वरिष्ठ शिक्षक, डीन कला संकाय पद्मश्री प्रो. बृजेश कुमार शुक्ला का कोरोना से निधन हो गया।

उनको होली से पहले संक्रमण हुआ था। उधर, जिला प्रशासन ने लखनऊ विश्वविद्यालय और महाविद्यालयो को 10 अप्रैल तक बंद करने पर सहमति दी।

केजीएमयू के कुलपति-चिकित्सा अधीक्षक समेत 40 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

लोहिया संस्थान में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। उधर, मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार व एक छात्रा के संक्रमित होने की जानकारी मिली है। इस तरह यहां अब तक एक दर्जन से अधिक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें दो शिक्षकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिसर में कोरोना संक्रमण के चलते ही 10 अप्रैल तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया जा चुका है। वहीं छह अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा भी टाली जा चुकी है। कर्मचारियों के अनुसार काफी कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में हैं, लेकिन विवि प्रशासन इसकी जानकारी नहीं दे रहा है।

Exit mobile version