Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PAK में दिखा पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड आतंकी, भारत के खिलाफ उगला जहर

Saifullah Kasuri

Saifullah Kasuri

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का वांछित कमांडर सैफुल्लाह कसूरी (Saifullah Kasuri) एक बार फिर पाकिस्तान में सार्वजनिक रूप से सामने आया है। हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आयोजित एक राजनीतिक रैली में कसूरी ने मंच से भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए और भारत के खिलाफ जहर उगला।

यह रैली पाकिस्तान मार्कजी मुस्लिम लीग (PMML) द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें कसूरी ने न केवल भारत विरोधी भाषण दिया, बल्कि खुद को पूरी दुनिया में मशहूर आतंकी बताकर प्रचारित किया। कसूरी ने कहा, मुझे पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड (Saifullah Kasuri) कहा जाता है और मैं अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका हूं।

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है कसूरी (Saifullah Kasuri) 

सैफुल्लाह कसूरी (Saifullah Kasuri) को 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। आतंकवादियों ने जानबूझकर धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया था।

हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस टास्क फोर्स (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, TRF को पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी ढांचे का प्रत्यक्ष समर्थन प्राप्त है।

तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड के भाई के खिलाफ एक्शन, RLJ ने पार्टी से किया आउट

कसूरी (Saifullah Kasuri) ने रैली के मंच से घोषणा की कि वह मुदस्सिर शहीद के नाम पर एक सेंटर, सड़क और अस्पताल बनवाएगा। खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुदस्सिर अहमद उन आतंकियों में शामिल था, जिन्हें भारतीय सेना ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में मार गिराया था।

Exit mobile version