कोटा। राजस्थान के कोटा में घर में सब्जी की कढ़ाई में गिर जाने से बुरी तरह झुलसी एक बालिका की आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोटा के इंदिरा गांधी नगर में यह हादसा गत 8 अगस्त को घटित हुआ था। एक मकान की रसोई में पांच वर्षीय बालिका किट्टू उस समय खेलते समय पांव फिसल जाने से गर्म सब्जी की कढ़ाई में गिर गई, जब उसकी मां फर्श पर बैठकर खाना बना रही थी।
विमान दुर्घटना स्थल का दौरा करने वाले CM विजयन और सात मंत्री हुए सेल्फ आइसोलेट
सूत्रों ने आज बताया कि बालिका को तत्काल एमबीएस अस्पताल लाकर भर्ती करवाया था लेकिन कल देर रात्रि को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।