जामताड़ा। झारखंड में जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में शराबी पोते ने वृद्ध दादी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाड़ीह गांव निवासी मनोज राय शराब के नशे में धुत रहता था।
फ्रीस्टाइल नैशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रेलवे ने जीता खिताब
इसे लेकर घर में अक्सर कलह होता रहता था। इसी क्रम में शनिवार को पुनः मनोज शराब के नशे में घर पहुंचा था। दादी ने जब उसे शराब पीने से मना किया तो नशे में धुत पोते 70 वर्षीय दादी की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी।
आग की चपेट में आकर पूरी गृहस्थी जलकर राख, बाल-बाल बचा परिवार
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नारायणपुर थाने की पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए जामताड़ा भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। आरोपित मनोज राय के खिलाफ थाना कांड संख्या 13/21 में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपित फरार है।