Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग के साथ ‘डिजिटल रेप’ के आरोप में मशहूर चित्रकार गिरफ्तार

digital rape

digital rape

नोएडा। नाबालिग घरेलू सहायिका से यौन शोषण (Sexual Harrasment) करने के आरोप में प्रयागराज के 80 वर्षीय चित्रकार (Painter) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। यह कार्रवाई 17 वर्षीय घरेलू सहायिका की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने की है।

घरेलू सहायिका का कहना है कि प्रयागराज का मौरिस राइडर उसके साथ 10 वर्ष की उम्र से ही डिजिटल यौन शोषण (Digital Rape) कर रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पॉस्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

10 साल की उम्र में शिमला से लाया था घरेलू सहायिका को

आरोपी मौरिस राइडर एक महिला मित्र के साथ नोएडा के सेक्टर 46 में रहता है। उसके साथ 17 वर्षीय सहायिका भी रहती है। घरेलू सहायिका शिमला स्थित उसकी वर्कशॉप में काम करने वाले वर्कर की बेटी है। उसे वह अपने साथ पढ़ाने-लिखाने का लालच देकर 10 साल की उम्र से ही लाया था। तभी से वह उसका डिजिटल यौन शोषण (digital rape) कर रहा है। इंटरनेट से अश्लील फिल्में दिखाकर वह उसके कोमलांगों से छेड़छाड़ करता था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था और पीटता था। खाना भी नहीं देता था।

पीड़िता के मेडिकल के बाद हुई राइडर की गिरफ़तारी

17 वर्षीय घरेलू सहायिका ने नोएडा पुलिस को बताया कि राइडर पिछले सात साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। वह डर के मारे किसी से शिकायत नहीं कर पाई। इधर, जब वह यौन शोषण की सारी हदें पार कर गया, तो उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी। पीड़िता ने पुलिस को ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी बात पर लोग विश्वास कर सकें, इसलिए उसे चित्रकार की नापाक हरकतों की वीडियो और ऑडियो रिकार्डिंग करनी पड़ी।

बच्ची की हत्या कर पानी टैंक में फेका था शव, बाल अपचारी हिरासत में

इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल कराया है, जिसमें यौन शोषण की बात साबित हुई है। सेक्टर 39 प्रभारी राजीव बलियान का कहना है कि आरोपी मौरिस राइडर मानसिक रूप से विकृत लगता है। फिलहाल उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

यह है डिजिटल रेप (digital rape) 

प्राइवेट पार्ट के साथ उंगली से छेड़खानी करने को डिजिटल रेप (digital rape) कहा जाता है। यह पश्चिमी देशों में काफी समय से प्रचलित है। डिजिटल रेप (digital rape)  का मतलब यह नहीं है कि किसी लड़की या लड़के का शोषण इंटरनेट के माध्यम से किया जाए। यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से मिलकर बना है। अंग्रेजी के डिजिट का मतलब अंक भी होता है और इसका दूसरा अर्थ अंगुली, अंगूठा, पैर की अंगुली भी होता है। डिजिटल रेप (digital rape)  में भी बेहद सख्त सजा का प्रावधान है। अब भारत में भी इस शब्द का प्रयोग होने लगा है।

Exit mobile version