Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक सेना ने अपने ही देश में कर डाली एयरस्ट्राइक, बच्चे-महिला समेत 30 से अधिक नागरिकों को मार डाला

Pak army carried out airstrike on Pashtun civilians

Pak army carried out airstrike on Pashtun civilians

पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) अपने ही पश्तून नागरिकों पर हवाई हमले (Airstrike) कर बच्चे-महिला समेत 30 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना ने JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम (LS-6 Bomb) गिराए, जिसमें 30 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है।

बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है और जगह-जगह लाशें बिछी पड़ी हैं। ये घटना क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की कथित ‘आतंकवाद विरोधी’ कार्रवाई के नाम पर हो रही बर्बरता का एक और उदाहरण है।

Exit mobile version