इस्लामाबाद। नाराज सऊदी अरब को मनाने पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा खाली हाथ इस्लामाबाद लौट गए हैं। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने दो टूक लहजे में उनसे मिलने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों देशों में रिश्तों में आई तल्खी के कारण पहले से ऐलान किए गए जनरल बाजवा को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी रियाद प्रशासन ने कैंसल कर दिया।
रिलायंस ने रखा हेल्थकेयर में कदम, 620 करोड़ में खरीदा Netmeds
दरअसल सऊदी अरब द्वारा कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का रूख खारिज किए जाने के कारण दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। पाकिस्तान ने कश्मीर विषय पर इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने का बार-बार अनुरोध किया लेकिन, संगठन ने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद खफा होकर पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि वह मुद्दे पर अलग से बैठक बुला सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राहुल का बड़ा एलान, कौन होगा अगला सुप्रीमो ?
बता दें कि भारत द्वारा पिछले साल अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने पर जोर देता रहा है। ओआईसी से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के लिए सबसे बड़ा कारण यह है कि सऊदी अरब इस पर इच्छुक नहीं है।इस संगठन पर सऊदी अरब और बाकी अरब देशों का दबदबा है।