वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को झटका लगा है। पाकिस्तान के बल्लेबाज आजम खान प्रशिक्षण सत्र के दौरान सिर में चोट लगने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आजम खान की चोट के बारे में जानकारी दी।
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि आजम खान के लिए न्यूरोसर्जन ने 24 घंटे की निगरानी अवधि की सिफारिश की है। इसके बाद सोमवार को उनका पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा।
UP Board आज जारी करेगा 10वीं, 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
पीसीबी ने आगे कहा कि अंतिम टी-20 मुकाबले के लिए आजम खान की उपलब्धता सोमवार को किए गए पुनर्मूल्यांकन पर निर्भर करेगी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चार मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है। पहला टी-20 मुकाबला बारिश के कारण नौ ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया था। दूसरा मुकाबला आज रात से खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला क्रमश: 01 एवं 03 अगस्त को खेला जाएगा। टी-20 के बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेली जाएगी।