Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गज़ब बेइज्जती है! बात करते निकले मोदी-पुतिन, मुंह ताकते रह गए शहबाज शरीफ

Pakistan PM Shahbaz Sharif embarrassed at SCO Summit China 2025

Pakistan PM Shahbaz Sharif embarrassed at SCO Summit China 2025

तियानजिन: चीन के तियानजिन में 25वां शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन की दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं। इस समिट पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि भारत, चीन और रूस का एससीओ समिट में मिलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की काट तौर पर देखा जा रहा है।

एससीओ समिट में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देख लोग पाकिस्तान को ट्रोल कर रहे हैं।

मोदी-पुतिन की कैमिस्ट्री को निहारते रहे शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) 

सोमवार को पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक-दूसरे का हाथ पकड़े व बात करते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस दौरान शहबाज शरीफ (PM Shahbaz Sharif) एक कोने में हाथ बांधे खड़े हुए थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पाकिस्तानी पीएम एकदम अकेले खड़े हैं। उनसे कोई बात नहीं कर रहा है।

फिर उनके सामने पीएम मोदी और पुतिन की एंट्री होती है। उसके बाद उनके हाव भाव बदलते दिखाई देते हैं। चेहरे पर मायूसी छा जाती है। वह पीएम मोदी और पुतिन को टकटकी लगाए देखते रहते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

Exit mobile version