जम्मू: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। भारत के कड़े एतराज के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम ले रहा है। उसकी तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है। उसके निशाने पर सैन्य चौकियां और रिहायशी इलाके हैं। उसकी तरफ से की जा रही गोलीबारी में आज एक जवान शहीद हो गया है। ये घटना राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की है। पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी करने पर भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान ने आईबी पर रातभर की गोलाबारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले हीरानगर में पाकिस्तानी सैनिकों ने रात दस बजे से करोल पंगा, भीके चक, चक सामां पोस्ट से गोलाबारी शुरू की, जो सुबह पांच बजे तक जारी रही। पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ की करोल कृष्णा, मनियारी, सतपाल पोस्ट व उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया। बल्कि बीएसएफ के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कॉमेडियन भारत घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का छापा, हो रही ड्रग्स से जुड़ी तहकीकात
बताते चलें कि पाकिस्तान सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध के कार्य को रोकना चाहता हैं। इसी के चलते वह बार-बार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। वह हमारी सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसे उसके मंसूबों में सफलता नहीं मिल पा रही है। भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
सांबा के बैनगलाड में पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग से खदेड़ा
उधर बन टोल प्लाजा में चार आतंकियों के मारे जाने के अगले ही दिन शाम सवा सात बजे सांबा सेक्टर के बैनगलाड क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन सेना को दिखाई दिया। चक फकीरा पोस्ट के पास ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते ड्रोन की आवाज और लाइट देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। जिसके बाद 500 मीटर भारतीय क्षेत्र में घुस आया ड्रोन फायरिंग होने पर पाकिस्तान वापस लौट गया। सेना ने चौकसी बढ़ा दी है।