Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान ने भी ड्रैगन को दिया तगड़ा झटका, TikTok को किया बैन

Pakistan also gave a severe blow to Dragon

Pakistan also gave a severe blow to Dragon

 

नई दिल्ली। भारत के बाद पाकिस्तान ने भी चीन को तगड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने शुक्रवार को चीनी एप टिक टॉक को ब्लॉक कर दिया है। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, प्राधिकरण का कहना है कि कंपनी अवैध ऑनलाइन सामग्री के सक्रिय मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास के निर्देशों का पालन करने में पूरी तरह से विफल रही है।

बता दें कि भारत ने जून में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टिक-टॉक समेत कई चीनी एप्स को बैन कर दिया था। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने कंपनी को अवैध ऑनलाइन सामग्री के सक्रिय मॉडरेशन के लिए एक प्रभावी तंत्र के विकास को लेकर बार-बार कहा गया था।

मगर कंपनी प्राधिकरण के इस बात पर अमल नहीं किया। नतीजतन प्राधिकरण ने पाकिस्तान में टिक-टॉक को ब्लॉक करने का फैसला किया। बता दें कि पाकिस्तान ने जुलाई में ही टिक टॉक को इसके लिए चेतावनी दी थी।

Exit mobile version