Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाक और चीन नापाक साजिश, वुहान की लैब को दी जैविक हथियार बनाने की जिम्मेदारी

Pakistan and China पाक और चीन नापाक साजिश

नई दिल्ली। चीन भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान को लगातार आधुनिक हथियार दे रहा है। जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ होने की आशंका बनी हुई है। अब एक नए खुलासे में सामने आया है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) की आड़ में दोनों देश जैविक हथियार बनाने का काम कर रहे हैं।

https://twitter.com/Anthony_Klan/status/1298119001352974336

ऑस्ट्रेलिया की न्यूज़ वेबसाइट क्लाक्सोन ने दावा किया है कि ये हथियार बीते 5 सालों से बनाए जा रहे हैं। इस पूरे खेल में कोरोना वायरस के लिए बदनाम वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलॉजी भी शामिल है।

सिद्धांतों की लड़ाई में समर्थन का करना पड़ता है इंतजार : कपिल सिब्बल

रिपोर्ट के मुताबिक वुहान की लैब को इस पूरे प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एंथनी क्लान की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वुहान के वैज्ञानिक पाकिस्तान में साल 2015 से ही खतरनाक वायरस पर रिसर्च कर रहे हैं। ये रिसर्च मुख्य तौर पर वायरस को हथियार में बदलने से संबंधित है। इसके अलावा चीन-पाकिस्तान ने जो डील की है उसका एक हिस्सा सीक्रेट रखा गया है क्योंकि ये जैविक हथियारों से जुड़ा है। चीन और पाकिस्तान ने बॉयो-वारफेयर की क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन साल की ये सीक्रेट डील की हुई है और इस पर काम भी शुरू हो गया है।

Exit mobile version