कराची। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत के ताबड़तोड़ आर्थिक एक्शन से पाकिस्तान (Pakistan) बुरी तरह घबराया हुआ है। पाकिस्तान के मंत्रियों और नेताओं को हर दिन भारत के हमला करने का खौफ सता रहा है। इस बीच भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने नेशनल असेंबली (Pakistan National Assembly) की आपात बैठक बुलाई है। पाकिस्तान (Pakistan) के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने शनिवार आधी रात को बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार शाम 5 बजे पाकिस्तान नेशनल असेंबली का विशेष सत्र बुलाया है।
पाकिस्तान (Pakistan) सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 54 की धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने संसद भवन, इस्लामाबाद में सोमवार, 5 मई, 2025 को शाम 5 बजे राष्ट्रीय असेंबली की बैठक बुलाई है। ये बैठक 5 मई, 2025 को शाम 5 बजे इस्लामाबाद स्थिति संसद भवन में होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगामी सत्र में मुख्य रूप से पाकिस्तान और भारत के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें सिंधु जल संधि (IWT) को निलंबित करने के भारत के हालिया फैसले पर विशेष जोर दिया जाएगा। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तान की सरकार भारत की कार्रवाई के जवाब में नेशनल असेंबली की कार्यवाही के दौरान एक “कड़ी निंदा” प्रस्ताव पेश करने की तैयारी कर रही है।
पाक में कब बुलाई जाती है नेशनल असेंबली की मीटिंग?
पाकिस्तान (Pakistan) में इस तरह की आपात बैठकें तब बुलाई जाती हैं जब राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा महसूस हो। राष्ट्रपति की तरफ से बुलाई गई नेशनल असेंबली की इस विशेष बैठक में सभी दलों के नेता, सुरक्षा विशेषज्ञ और मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे। इस बैठक में कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है, जो खासकर मौजूदा स्थिति पर आधारित हो सकते हैं।