इस्लामाबाद । पाकिस्तान नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ए,बी और सी तीन श्रेणी में 12 देशों के यात्रियों के देश में आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। जो कि देश में कोरोना के प्रसार को रोकने का एक प्रयास है।
इस आशय की रिपोर्ट स्थानीय मीडिया ने रविवार को दी है। अखबार डॉन के मुताबिक इन 12 देशों के सभी आने वाले यात्रियों पर पाकिस्तान आने पर पाबंदी या रोक लागू रहेगी। यह आदेश 23 मार्च से पांच अप्रैल के बीच लागू रहेगा।
खाली खजाना भरने के लिए किसी तरह सत्ता में आना चाहती है कांग्रेस : पीएम मोदी
अधिकारियों ने कहा श्रेणी सी में आने वाले देशों में बोत्सवाना, ब्राजील, कोलंबिया, कोमोरोस, घाना, केन्या, मोजांबिक, पेरू, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया और जाम्बिया शामिल हैं।