Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान की अदालत ने जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की जेल की सजा सुनाई

जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की जेल Jamaat-ud-Dawa spokesman jailed for 32 years

जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की जेल

नई दिल्ली। पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने टेरर फंडिंग यानी आतंकी वित्त पोषण के दो मामलों में हाफिज सईद के संगठन को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल की कैद की सजा सुनाई है।

बता दें कि हाफिज सईद 2011 में मुंबई में कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों का सरगना है। अदालत ने आतंकी वित्त पोषण के मामले में ही सईद के रिश्तेदार सहित जमात-उद-दावा के दो अन्य नेताओं को भी दोषी करार दिया।

पंचायत समिति सदस्य ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इसके एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश एजाज अहमद बुत्तार ने दो प्राथमिकियों से जुड़े मामले में जमात-उद-दावा के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद को 32 साल कैद की सजा सुनाई है। वहीं, दो मामलों में प्रोफेसर जफर इकबाल और प्रोफेसर हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (सईद के रिश्तेदार) को क्रमश: 16 और एक साल कैद की सजा हुई है।

‘नीतीश को सीएम बनाना, हारे हुए पहलवान को पदक देने जैसा’

उन्होंने बताया कि टेरर फंडिंग से जुड़े अन्य मामलों में जमात-उद-दावा के दो अन्य नेताओं अब्दुल सलाम बिन मोहम्मद और तुकमान शाह के खिलाफ आरोप तय हुए हैं। अदालत ने अभियोजन पक्ष से 16 नवंबर को अपने गवाह पेश करने को कहा है।

Exit mobile version